बड़ा हादसा – झोपड़ी में लगी आग के चपेट में आकर 10 दिन के मासूम की मौत, गोला गेट के पास श्रमिकों की झोपड़ियों में लगी आग

हल्द्वानी – बेरीपड़ाव के समीप गोला गेट के समीप गौला श्रमिकों की झोपडियां में अचानक आग लग गई,आग की चपेट में आकर 10 दिन के…

हल्द्वानी – बेरीपड़ाव के समीप गोला गेट के समीप गौला श्रमिकों की झोपडियां में अचानक आग लग गई,आग की चपेट में आकर 10 दिन के मासूम की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार आधा दर्जन के करीब झोपड़ियों में भीषण आग लग गयी,
आग की चपेट में आकर 10 दिन के एक मासूम बच्चे की भी दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया है | पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है, चारों ओर चीख पुकार मची हुई है |