टनकपुर में शारदा स्टोन क्रेशर के पास लगी आग

टनकपुर। यहा एक स्टोन क्रेशर के समीप ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लगने से लोगों की जान सांसत में आ गई। मामला सोमवार का है। जब…

टनकपुर। यहा एक स्टोन क्रेशर के समीप ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लगने से लोगों की जान सांसत में आ गई। मामला सोमवार का है। जब टनकपुर के शारदा स्टोन क्रेशर के समीप ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
फायर ब्रिगेड के श्याम सिंह रावत ने बताया कि शारदा स्टोन क्रेशर के समीप लगभग 1 बजे एक ट्रांसफार्मर में तेल लीकेज के कारण भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। उमेश परगाई,जसवंत राणा,भरत बोहरा,दिनेश कापड़ी,उमेश सिंह जगजीत सिंह,कश्मीर सिंह राणा ,त्रिभुवन प्रसाद सहित आदि मौके पर आग बुझाने में लगे रहे ।