बिग ब्रेकिंग- मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर के पास पहुंची जंगल की आग

अमित जोशी टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में काली मंदिर और टुन्नास के जंगल में आग लग गई। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में…

IMG 20190511 WA0021

अमित जोशी टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में काली मंदिर और टुन्नास के जंगल में आग लग गई। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में वन विभाग को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। काली मंदिर चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस, एस डी आर एफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस आग के कारण पूर्णागिरी जा रहें दर्शनार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।