चौखुटिया में आग से खाक हुआ आवासीय भवन, परिसर में स्थित तीन दुकानें भी जली करोड़ों का नुकसान

यहां देखें वीडियो वरिष्ठ सहयोगी :- चौखुटिया के मासी बाजार में मंगलवार की देर रात दो मंजिला आवासीय मकान तथा नीचे फ्लोर में तीन दुकानों…

IMG 20190501 WA0087

यहां देखें वीडियो

वरिष्ठ सहयोगी :- चौखुटिया के मासी बाजार में मंगलवार की देर रात दो मंजिला आवासीय मकान तथा नीचे फ्लोर में तीन दुकानों में अचानक आग लग गई, इस घटना करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि आवासीय परिसर में मौजूद तीनों दुकानें भी जल चुकी हैं |

IMG 20190501 WA0087
फोटो – आग की लपटों में घिरा आवासीय परिसर

मिली जानकारी के अनुसार मासी बाजार में गोविंद सिंह की दुकान व आवासीय भवन में मंगलवार की रात्रि 12:00 बजे आग लग गई, पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने के बाद भवन में रह रहे गोविंद सिंह उनकी पत्नी नीता व पुत्र मोहित बाहर निकले शोरगुल सुनकर स्थानीय सभी व्यापारी बाहर निकल आए| सूचना के बाद जल संस्थान से टैंकर भेज आग पर काबू पाने का प्रयास किया प्रातः 4:00 रानीखेत से अग्निशमन की टीम भी गाड़ी के साथ पहुंची स्थानीय लोगों के अलावा जल संस्थान अग्निशमन के द्वारा आग पर काबू पाया गया| प्रभावितों के अनुसार उनके कपड़े तक इस अग्निकांड में स्वाह हो गए हैं |बुधवार को प्रशासन की टीम ने भी अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया | बताया जा रहा है कि इस भवन में तीन दुकान चलती थी| जो आग से क्षतिग्रस्त हो गई हैं|