ब्रेकिंग— यहां पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में लगी आग, 6 की मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क, 12 फरवरी 2021तमिलनाडु से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग (firecracker factory) लगने…

रामनगर

उत्तरा न्यूज डेस्क, 12 फरवरी 2021
तमिलनाडु से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग (firecracker factory)
लगने से 6 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि कई लोगों के हताहत होने की सूचना है।

अल्मोड़ा में 84 वर्षीय कमलेश कर्नाटक ने भी लगाया कोविड टीका (Covid vaccine)

घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर की है। आज दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में अचानक आग लग गई। शुरूआत में एक व्यक्ति की मौत की सूचना थी लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया है। करीब 12 लोगों के घायल हुए है, जिसमें महिलाएं भी शामिल है।

aag

firecracker factoryसूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच चुके है। फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है।

Bhikiyasen News- बालिकाएं, आंगनबाड़ी वर्कर्स व शिक्षिकाएं सम्मानित

आप हमारे facebook पेज, twitter हैंडल और youtube चैनल से जुड़कर भी खबरें प्राप्त कर सकते है।