बिग ब्रेकिंग- कोचिंग सेंटर में लगी आग 14 छात्रों की दर्दनाक मौत

गुजरात के सूरत में तक्षशिला कांपलेक्स में चल रहे कोचिंग सेंटर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि…

गुजरात के सूरत में तक्षशिला कांपलेक्स में चल रहे कोचिंग सेंटर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस सेंटर में कोचिंग का कार्य किया जा रहा था अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी अनेक छात्र बिल्डिंग में फंसे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल फाइबर से बनी हुई थी जो तेजी से आग में पिघलने लगी जिससे बचने के लिए छात्र बिल्डिंग से कूदने लगे तथा इसी दौरान लगभग 14 छात्रों की मौत हो गई। सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है ताकि सभी छात्रों को सकुशल बाहर निकाला जा सके। इस बड़े हादसे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की हैं तथा मुख्यमंत्री विजय रूपाली ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।