अच्छा काम:- एसएसबी जवानों ने बुझाई परिसर में पहुंची आग, साथ ही बचा लिया जवानों द्वारा पौधरोपित क्षेत्र

अल्मोड़ा:- ढू़ंगाधारा क्षेत्र के जंगलों में विकराल रूप धारण कर चुकी आग को एसएसबी के जवानों ने समय रहते बुझा लिया, आग एसएसबी मुख्याल़य परिसर…

IMG 20190607 WA0102
IMG 20190607 WA0101

अल्मोड़ा:- ढू़ंगाधारा क्षेत्र के जंगलों में विकराल रूप धारण कर चुकी आग को एसएसबी के जवानों ने समय रहते बुझा लिया, आग एसएसबी मुख्याल़य परिसर के अलावा रिहायसी क्षेत्रों में फैलने लगी थी, सूचना के बाद जवान तत्परता से प्रभावित क्षेत्र को रवाना हुए और आग पर काबू पा लिया, अच्छी बात यह रही कि जवानो ने पिछले वर्ष तैयार किए गए नए रोेपित वन क्षेत्र को भी बचा लिया| स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग दिया| डीआईजी अनुज थपलियाल ने जवानों के इस कार्य की सराहना की|

IMG 20190607 WA0102