दिल्ली के कनॉट प्लेस में गुरुवार सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग बिकगने बिरयानी रेस्टोरेंट की रसोई में लगी, जिससे वहां काम कर रहे छह कर्मचारी झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया और छह दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
आग की लपटें उठते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग रसोई में रखे गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण लगी थी। झुलसे कर्मचारियों की पहचान दीपक, पीयूष, महेंद्र, मोहम्मद आलम, शेरूउद्दीन और जनक के रूप में हुई है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भी लगी भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां पहुंची
इस बीच गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भी आग लगने की खबर आई। यह प्रतिष्ठान कई वर्षों से बंद पड़ा था। सुबह 6:30 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, वहां के ढांचे में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील फाइबर का इस्तेमाल हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मियों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और आग को नियंत्रित कर लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।