डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के समीप डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल…

Fire broke out in the basement of the diagnostic centre, the fire brigade brought the fire under control after a lot of effort

हल्द्वानी के मुखानी चौराहे के समीप डीवी डायग्नोस्टिक सेंटर के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम आग पर ने दो घंटे में काबू पाया।

आग लगने से बेसमेंट में खड़ी एंबुलेंस सहित तीन वाहन जल गए। जांच में एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट से अग्निकांड की बात सामने आई है।

पुलिस के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक डॉ. तुषार शर्मा ने सेंटर के बेसमेंट से धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत कर्मचारियों को बुलाया और सेंटर में मौजूद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। बेसमेंट से निकलता धुएं का गुबार देख मौके पर लोगों में हड़कंप मच गया।

नगर निगम की जेसीबी और कर्मचारी भी बुला लिए। सूचना पर दमकल के चार फायर टेंडर भी मौके पर पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझती, तब तक बेसमेंट में बनी पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस, एक कार और एक बाइक जल गई। दमकल की टीम ने चार बाइक, एक कार को जलने से बचा लिया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार का कहना है कि मंगलवार को हादसे की जांच की जाएगी। शुरुआती जांच में एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट लग रहा है। पार्किंग में लगे सीसीटीवी से आग के कारणों का पता चल पाएगा।