जाड़ों में भी अल्मोड़ा के कसार देवी के जंगल में धधकी आग

अल्मोड़ा। पहाड़ों में जहां एक ओर ठंड का प्रकोप है वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा के कसार देवी के जंगल में रविवार को आग धधक उठी।…

Sariska Forest Fire: Is Climate Change Responsible For It?

अल्मोड़ा। पहाड़ों में जहां एक ओर ठंड का प्रकोप है वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा के कसार देवी के जंगल में रविवार को आग धधक उठी। देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 3 बजे कसारदेवी के जंगलों से अचानक आग लग गई जिससे चारों और धुंआ उठने लगा। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आवासीय इलाकों में आने के खतरे को देख आस पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।