चौबटिया आर्मी आवासीय परिसर में लगी आग, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रानीखेत। शनिवार 14 जनवरी 2023 की रात्रि लगभग 9:16 बजे चौबटिया आर्मी कैंपस के ऑफिसर आवासी कॉलोनी में भीषण आग लगने की सूचना है। सूचना…

IMG 20230115 WA0021

रानीखेत। शनिवार 14 जनवरी 2023 की रात्रि लगभग 9:16 बजे चौबटिया आर्मी कैंपस के ऑफिसर आवासी कॉलोनी में भीषण आग लगने की सूचना है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रानीखेत व कोतवाली रानीखेत की पुलिस टीम फायर टेंडर सहित तत्काल मौके पर पहुंची।

जवानों ने फायर उपकरणों से भीषण आग को बुझाने का कार्य प्रारंभ किया गया। आग काफी भीषण थी जिसे देखते हुए फायर स्टेशन अल्मोड़ा से भी फायर टेंडर बुलाया गया।

इस दौरान आग को बुझाने में आर्मी अधिकारियों व जवानों की भी मदद ली गई। जानकारी के अनुसार 10 घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से एक फायर टेंडर को मौके पर ही तैनात किया गया है।