Welcome to My Site

Content goes here...

चलती ट्रेन में लगी आग,यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

राजधानी दिल्ली में चलती ट्रेन में अचानक आग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 की तीन बोगियों में भीषण आग लगी है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

अभी आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।इस दौरान यात्रियों ने जलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने रोज के समय से करीब आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए चली थी। इसे आज यानि 3 जून की सुबह 6:55 पर प्रस्थान करना था,लेकिन यह दिन में 3:24 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली थी।