अल्मोड़ा: काफलीखान में मकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

Almora: Fire broke out in a house in Kaflikhan, goods worth lakhs destroyed काफलीखान(अल्मोड़ा), 31 जनवरी 2023- काफली गांव के तोक मगरों में एक मकान…

IMG 20230131 WA0015

Almora: Fire broke out in a house in Kaflikhan, goods worth lakhs destroyed

काफलीखान(अल्मोड़ा), 31 जनवरी 2023- काफली गांव के तोक मगरों में एक मकान में आग लगने (Fire broke out)के कारण लाखों का सामान स्वाह हो गया।

Fire broke out in a house in Kaflikhan
Fire broke out in a house in Kaflikhan


घटना में घर के अन्दर रखा फोटोग्राफी का सामान ,कैमरा ,फर्नीचर ,सोफा, दरवाजे, खिड़कियां, अलमारी आदि जलकर राख हो गये। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।


जानकारी अनुसार चन्दन राम पुत्र भौन राम के मकान में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिस समय मकान में आग लगी, उस समय कोई भी घर में कोई नहीं था । उस मकान मालिक चन्दन राम अपनी दुकान में व बच्चे स्कूल गए थे।

आसपास के लोगों ने घर से धुआं आते देखा, जिसकी सूचना तत्काल पड़ोसियों ने मकान मालिक चन्दन राम को दी । तथा आसपास के लोगों व दुकानदार मकान के पास गये तो देखा घर के अन्दर आग ने भयंकर विकराल रूप ले रखा था।

जिससे घर के अन्दर रखा फोटोग्राफी का सामान कैमरा सोफा, फर्नीचर , खिड़कियां, दरवाजे जल चुके थे । तथा मकान की दीवारें , फर्श, छत आदि को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक घर के अंदर रखा लगभग 3 लाख से अधिक मूल्य का सामान जलकर राख हो चुका था। जिसकी सूचना तत्काल थाना दन्या वह तहसील प्रशासन भनोली को दी गई । थाना व तहसील प्रशासन तथा क्षेत्रीय पटवारी द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया गया।


अग्निकांड की इस घटना से प्रभावित को बड़ा नुकसान हुआ है, लोगों ने प्रभावित‌ को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।