शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, तीन लोगों को निकाला सुरक्षित

कोतवाली के रुड़की क्षेत्र की अरोड़ा कॉलोनी में एक घर में सुबह सुबह शॉर्ट सर्किट होने से भीषण अग्निकांड हो गया। आग की वजह से…

Fire broke out in a house due to short circuit, three people were rescued safely

कोतवाली के रुड़की क्षेत्र की अरोड़ा कॉलोनी में एक घर में सुबह सुबह शॉर्ट सर्किट होने से भीषण अग्निकांड हो गया। आग की वजह से उठे धुंए के चलते घर के तीन लोग फंस गए। वही सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और घर के अंदर फंसे तीनों सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार रुड़की फायर स्टेशन को गुरुवार की तड़के 4:38 बजे सूचना मिली कि अरोड़ा कॉलोनी गली नंबर 4 सोनालीपुरम में अपर्णा तोमर के मकान में आग लग गई है। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के लीडिंगमैन अतर सिंह राणा ने बताया कि घर के स्टोर में समरसेबल के स्टार्टर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी थी।

आग लगने के चलते घर में धुआं धुंआ हो गया था। अंधेरा होने के कहते घर के अन्दर जा पाना बड़ा मुश्किल हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद टीम आग बुझाते हुए अंदर पहुंची। मकान में फंसे किरायेदार शुभम शुक्ला, उनकी माता और बहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया। समय रहते आग पर काबू पाने से कोई जनहानि नहीं हुई है।