हैदराबाद के फाइव स्टार होटल में लगी आग, SRH टीम को किया गया शिफ्ट

हैदराबाद स्थित एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब होटल के एक फ्लोर पर अचानक आग भड़क उठी।…

हैदराबाद स्थित एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल में रविवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब होटल के एक फ्लोर पर अचानक आग भड़क उठी। यही वह होटल है जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी ठहरे हुए थे।

जानकारी के अनुसार, होटल के एक हिस्से में जैसे ही आग लगी, वहां मौजूद स्टाफ ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र SRH की पूरी टीम को पार्क हयात होटल से किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। संबंधित विभाग मामले की जांच में जुटा है। वहीं होटल प्रशासन ने भी पूरी घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। घटना के समय होटल में ठहरे अन्य मेहमानों को भी अस्थायी रूप से बाहर निकाला गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद ही उन्हें दोबारा अंदर जाने की अनुमति दी गई।