गैस पाइपलाइन लीकेज होने से लगी आग, 5 दुकानें जलकर हुई खाक, कई झुलसे

सूरत के गोडादरा क्षेत्र में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं…

Fire broke out due to gas pipeline leakage 5 shops burnt to ashes many injured

सूरत के गोडादरा क्षेत्र में गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं वहीं पांच दुकानें और लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

कैसे हुई घटना?

मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा में अंडरग्राउंड केबल वायरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान गैस पाइपलाइन में लीकेज हुआ और अचानक अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस हादसे में पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। घटना के बाद नाराज दुकानदार सड़कों पर उतर आए और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। साथ ही उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।

वहीं झुलसे हुए सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।