मेक्सिको में विस्फोट के बाद शराब के कारखाने में लगी आग, पांच श्रमिकों की मौत

मेक्सिको में विस्फोट के बाद एक शराब कारखाने में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इसकी चपेट मे आने से 5 श्रमिकों की…

Fire breaks out in liquor factory after explosion in Mexico, five workers killed

मेक्सिको में विस्फोट के बाद एक शराब कारखाने में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इसकी चपेट मे आने से 5 श्रमिकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जालिस्को राज्य में एक शराब के कारखाने में मंगलवार को यह विस्फोट हुआ था।


विस्फोट इतना भयानक था कि उससे शराब कारखाने में भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान पांच श्रमिकों की मौत भी हो गयी और दो अन्य घायल हो गए है। देर तक राहत और बचाव दल आग बुझाने और लोगों को बचाने में जुटे रहे।


घायल हुए 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राज्य नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है और दो लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। एजेंसी ने बताया कि सभी मृतक और घायल कारखाने में काम करते थे। अधिकारियों ने बताया कि आपात सेवाओं ने एहतियात के तौर पर कारखाने के आसपास के क्षेत्रों को खाली करा लिया है, लेकिन निवासियों को मंगलवार देर रात को उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गयी। राज्य के नागरिक सुरक्षा निदेशक विक्टर ह्यूगो रोल्डन ने बताया कि विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि विस्फोट की वजह क्या थी।