फिर फलक पर पहुंचा अल्मोड़ा, चौसार निवासी उपेन्द्र बने फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य

नगर निवासियों व परिजनों में हर्ष का माहौल अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर चमका है, नगर के चौसार मुहल्ला निवासी उपेन्द्र अग्निहोत्री…

नगर निवासियों व परिजनों में हर्ष का माहौल

IMG 20181130 WA0023

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर चमका है, नगर के चौसार मुहल्ला निवासी उपेन्द्र अग्निहोत्री को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का सदस्य बनाया गया है| वह बोर्ड के मुंबई परिक्षेत् के सलाहकार पैनल में शामिल रहेंगे| केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उन्हें इस जिम्मेदारी को ग्रहण करने की सूचना दी है|

IMG 20181130 WA0026
वर्तमान में मुंबई में रहने वाले उपेन्द्र ने बीएससी तक की शिक्षा कुमांऊ विश्व विद्यालय से प्राप्त की है|वह अभी एड फिल्म निर्माण और स्टार चैनल से जुड़े हैं| उन्होंने ड्रामा आर्ट में भी डिप्लोमा लिया है साथ ही सीनियर प्रेमो प्रोड्यूसर के रूप में स्टार चैनल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, छोटे शहर अल्मोड़ा से मायानगरी कही जाने वाली मुंबई में स्थापित होने के बाद केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य तक पहुंचने की सूचना मिलने पर उनके परिजन गदगद हैं| उपेन्द्र दुग्धसंघ में प्रभारी एमआईएस अरुण नगरकोटी के साले हैं, अरुण नगरकोटी की धर्मपत्नी जीआईसी खूंट में शिक्षिका हैं, उपेन्द्र के पिता देवेन्द्र अग्निहोत्री व माता हरिप्रिया अग्निहोत्री भी वर्तमान में उनके साथ ही मुंबई गए हैं| उपेन्द्र की इस सफलता पर सभी परिजनों के अलावा परिचितों व शुभचिंतकों ने भी खुशी जाहिर की है|