CM Yogi Threat Case: सीएम योगी को धमकी देने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, बोला दम है तो मेरे घर में बुलडोजर चलवा कर दिखाओ

CM Yogi Threat Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला युवक शमीम उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की एक…

n6032021501714104175552a7ffb1be9a2de3531f2e50e61e01d1c4b8a3f5b381964fb6bb290c9274ad5f8d

CM Yogi Threat Case: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला युवक शमीम उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। फिलहाल वह दिल्ली में रह रहा है।उसके खिलाफ सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सर्वेश को मारने गंगानगर जॉन के नवाबगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

आरोपी शमी का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह कहता हुआ नजर आ रहा था कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्‍मत की, तो वह उन्‍हें बकरे की तरह काट देगा।

सीएम योगी को धमकी देने वाले युवक के खिलाफ अब फिर दर्ज कर दी गई है।वायरल वीडियो में आरोपी सीएम योगी को चुनौती दे रहा है कि अपने घर का पूरा पता बताते हुए कह रहा है कि अगर योगी की हिम्‍मत हो तो उसके घर बुलडोजर चलवा कर दिखा दें। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने शमीम की तलाश तेज कर दी है।