टनकपुर में सब्ज़ी की दुकान आग से खाक

टनकपुर (चम्पावत) । देर मंगलवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर स्थित एक शब्जी की दुकान में आग लग गई। रात की…

IMG 20190424 WA0004

टनकपुर (चम्पावत) । देर मंगलवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर पिथौरागढ़ चुंगी टनकपुर स्थित एक शब्जी की दुकान में आग लग गई। रात की घटना होने के चलते आग पर मुश्किल से काबू पाया जा सका। घटना में जानमाल का नुक़सान नहीं पहुंचा अलबत्ता दुकान में रखा सामान खाक हो गया। आगजनी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तोता राम पुत्र मंगली राम निवासी फरीदपुर बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवास ककराली गेट, टनकपुर के किराये पर ली गयी एक फल / सब्जी की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। मौके पर पहुंचे टनकपुर फायर ब्रिगेड पुलिस के श्याम सिंह रावत ने बताया कि फायर टीम की ओर से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। बताया कि वहीं स्थानीय लोगों की जागरूकता और सहयोग के चलते कोई जन हानि होने से बच गई। इस दौरान उमेश परगाई जसवंत राणा भरत बोहरा दिनेश कापड़ी उमेश सिंह जगजीत सिंह कश्मीर सिंह त्रिभुवन प्रसाद सहित आदि मौजूद रहे।