दुग्ध उत्पादकों को बांटा वित्तीय वर्ष का लाभांश

अल्मोड़ा। महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति थामथोली जैंती द्वारा दूध उत्पादक सदस्यों को वर्ष 2012 -13 से वर्ष 2016-17 तक का 79717 रुपया लाभांश, समिति…

kandpal c1
kandpal c1


अल्मोड़ा। महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति थामथोली जैंती द्वारा दूध उत्पादक सदस्यों को वर्ष 2012 -13 से वर्ष 2016-17 तक का 79717 रुपया लाभांश, समिति के 78 सदस्यों में वितरित किया गया। इस अवसर पर दुग्ध समिति के सदस्यों क्रमशः खट्टी देवी, श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती खट्टी देवी को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने पर बोनस के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप समिति द्वारा दूध की बाल्टियां भी पुरस्कार में दी गई। इस अवसर पर दुग्ध संघ अल्मोड़ा से कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी प्रशासन पूरन सिंह कार्की द्वारा दुग्ध उत्पादकों को समिति से लाभ अर्जन कर अपनी आजीविका को बढ़ाने का आह्वान किया। व प्रभारी उपार्जन राजेंद्र कांडपाल द्वारा समिति के सदस्यों श्रीमती चंद्रा देवी आदि द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान कराया व दुग्ध समिति की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई सहायक प्रबंधक महिला डेयरी विकास गीता राठौर द्वारा महिला शक्ति को आगे आकर मुख्यधारा में जुड़ने का आह्वान किया व महिलाओं द्वारा स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए गए इस अवसर पर महिला डेयरी विकास से पुष्पा नेगी वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती किरण पांडे महिला प्रसार कार्यकर्ता एवं समिति पर्यवेक्षक पुष्पा वर्मा वह समिति की अध्यक्षा दीपा देवी नीला देवी समिति समेत कई दुग्ध उत्पादक सदस्य उपस्थित थे दुग्ध समिति के आय-व्यय का विवरण समिति की सचिव कमला नेगी द्वारा सदस्यों को बताया गया कार्यक्रम का संचालन दूध आवश्यक केंद्र जयंती के प्लांट ऑपरेटर लोक मणि पड़ेरिया द्वारा किया गया।

kanndpal c2