Almora- बमनस्वाल में लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर

Almora

IMG 20201221 WA0011

Financial Literacy Camp set up in Bamanswal, Almora

अल्मोड़ा, 21 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा (Almora)जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अल्मोड़ा द्वारा धौलादेवी के ग्राम बमनस्वाल में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किया गया |

Almora

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में जिला सहकारी बैंक Almora के अध्यक्ष ललित लटवाल उपस्थित रहे। सहकारी बैंक Almora के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक ग्रामीण अंचल में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए कार्य कर रहा है, सरकार की अनेक योजनाओं के संचालन के लिए बैंक लोगो को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है|

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत की सरकार भी सहकारी बैंकों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दे रही है कई योजनाओं में शून्य प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध करा रही है|

उन्होंने बैंक के माध्यम से मशरूम उत्पादन के लिए ऋण दिए जा रहे है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का जो वादा है उसे पूरा करने का कार्य भी जिला सहकारी बैंक Almora द्वारा जा रहा है, महिलाओं को समूहों के माध्यम से रोजगार प्रारम्भ करने के लिए 5 लाख तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रही है|

लटवाल ने कहा कि अब नौकरी माँगने वाला नही बनना है बल्कि नौकरी देने वाला बनना है अपने क्षेत्र के उन युवाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया गया जो लाँकडाउन से पहले अन्य राज्यो में रोजगार कर रहे थे, राज्य सरकार सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंक के माध्यम से उपलब्ध करा रही है जिसमे कुल लागत का 80% बैंक के माध्यम से उपलब्ध करा रही है|

राज्य सहकारी बैंक के निदेशक रमेश बहुगुणा ने कहा कि राज्य सहकारी बैंक भी लोगो को रोजगार देने के लिए तमाम योजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिला सहकारी बैंक Almora के निदेशक विनीत बिष्ट ने कहा कि ऐसे छोटे छोटे केम्प लोगो तक बैंक की योजनाएं पहुचाने के लिए लाभदायक होते है,बैंक के महाप्रबंधक नरेश चन्द्र ने कहा कि बैंक का हर अधिकारी व कर्मचारी लोगो की सेवा के लिए सदा तत्पर है , अनुभाग अधिकारी श्वेता उपाध्याय ने कहा कि बैंक फ्रॉड से बचने के लिए हमे सचेत रहना चाहिए, अपने एटीम आदि के नम्बर किसी के साथ बांटने नही चाहिए, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने बैंक अध्यक्ष सहित समस्त अधिकारियों का धन्यवाद प्रेषित किया और क्षेत्र को समिति से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया सभी वक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया ।

सांसद अजय टम्टा(MP Ajay Tamta) का दावा- किसानों को गुमराह कर रहा विपक्ष,किसानों के हित में है कृषि सुधार कानून

कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल एवं बैंक मैनेजर लमगड़ा नीरज बिष्ट द्वारा काश्तकारों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण ऋण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक का वितरण किया गया|

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हरीश जोशी,समिति सचिव कैलाश बिष्ट पूरन चन्द्र जोशी, दिनेश उपाध्याय,प्रकाश पांडे, नवीन जोशी, धीरज बिष्ट, मोहन लटवाल, दीवान सिह,लीला उप्रेती, हेमा जोशी,विद्या देवी,उमेश सनवाल,आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिनेश उपाध्याय ने किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को क्लिक करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw