In need of financial help to the Naval injured in the accident, you also need help to increase
अल्मोड़ा, 06 जुलाई 2020- अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के तिमली निवासी किशोर को आर्थिक मदद(Financial help) की दरकार है.
15 वर्षीय नवल किशोर पुत्र प्रकाश राम काफी गरीब परिवार से आता है जिसका कि 1 जुलाई को छियाणी के पास एक्सिडेंट हो गया था.
जिस कारण इसकी खतरनाक हेड इन्जरी हुई है और इमरजेन्सी में हल्द्वानी में एक निजी अस्पताल इसको एडमिट करवाया गया है.
अब तक यह परिवार बड़ी मुश्किल से पचास हजार रूपयों की व्यवस्था हुई है जिससे 3 जुलाई को हेड ओपरेशन हो गया है जो चोट थी वो थोड़ा ठीक हो गई है लेकिन ये अभी भी होश में नही आया है.
सल्ट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील टम्टा ने बताया कि अभी आँपरेशन के बाद एमआरआई करना है और बाकि का इलाज जिसमें कि दवा और महंगे इन्जेक्शन शामिल हैं.
बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि कम से कम एक लाख की और जरुरत होगी.
उन्होंने बताया कि ये परिवार आगे का खर्चा उठाने में असमर्थ है इसलिये आप से विनम्र निवेदन है कि इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद (Financial help)करें.
यदि आप मदद करना चाहते हैं तो जरूर करें आपकी छोटी सी मदद इस बालक के उपचार में मददगार साबित हो सकती है. यदि आप मदद करना चाहते हैं तो नवल के पिता के इस अकाउंट नम्बर पर आर्थिक मदद(Financial help) कर सकते हैं.
A/c holder prakash ram. A/c no Ch 50100304477079.ifsc no HDFC0001358.branch khan market new delhi.
सुनील टम्टा ने बताया कि फोन कर जानकारी लेना चाहते है तो योगेश के 8958605490 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें