पिथौरागढ़: आपदा पीड़ितों (Disaster victims) को दी 1.82 लाख की आर्थिक सहायता

Disaster victims

disaster victims

Financial assistance given to disaster victims

पिथौरागढ़ सहयोगी, 06 अगस्त 2020 मदकोट में गुरुवार को टांगा, गैला, जोशा व सेबिला के 21 आपदा प्रभावितों (Disaster victims) को मल्ला जौहार विकास समिति व जौहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन ने 1.82 लाख रुपये की सहायता प्रदान की।

मदकोट प्राथमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया, मल्ला जौहार विकास समिति के अध्यक्ष राम सिंह धर्मसत्तू, महासचिव लोक बहादुर जंगपांगी, जौहार सहयोग निधि के स्थानीय संयोजक शंकर सिंह धर्मसत्तू, जौहारी शौका बैंकर्स एसोसिएशन के केदार सिंह मर्तोलिया, प्रहलाद सिंह बर्फाल, मुनस्यारी महोत्सव समिति के महासचिव हरीश चिराल, प्राथमिक विद्यालय मदकोट के प्रधानाध्यापक दिनेश भण्डारी ने 21 आपदा प्रभावितो को दोनों संस्थाओं की ओर से दी गयी धनराशि प्रदान की और उन्हें ढाढस बंधाया। इन परिवारों में अधिकांश अपने प्रियजनों को खोने वाले शामिल हैं।

इस मौके पर बताया गया कि आपदा प्रभावित परिवारों के लिए जौहार सांस्कृतिक वेलफेयर सोसायटी हल्द्धानी, जीआईसी मुनस्यारी, ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन, जौहार महिला संगठन हल्द्धानी ,जौहार सहयोग निधि अल्मोडा, अल्प बचत दिल्ली तथा जौेहारी शौका बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों ने यह धनराशि जमा की जिससे आपदा पीड़ितों को मदद की जा सके। आपदा प्रभावितों (Disaster victims) ने इन संगठनो के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw