उत्तराखंड: व्यावसायिक यात्री वाहन (passenger vehicle) चालकों के लिए आर्थिक मदद योजना… पंजीकरण तिथि 31 तक

passenger vehicle

Financial aid scheme for Commercial Passenger vehicle

पिथौरागढ़, 06 जुलाई 2020

पिथौरागढ़, 06 जुलाई 2020
कोविड-19 महामारी के बीच चल रहे लाॅक डाउन(Lock down) का पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग उत्तराखंड की ओर से व्यावसायिक यात्री वाहनों (passenger vehicle) पर सेवायोजित चालक-परिचालकों को रुपये 1000 की दर से वन टाइम आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की योजना है.

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द किशोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के सभी व्यवसायिक यात्री वाहन (passenger vehicle) चालक जो उत्तराखंड के लाइसेंस धारक हैंं, वे परिवहन विभाग की वेबसाइट greencard.uk.gov.in/databank पर आगामी 31 जुलाई तक आनलाईन पंजीकरण करा सकते हैं.

इस योजना में संबंधित वाहन चालक-परिचालक को अपने लाइसेंस विवरण के साथ अन्य अपेक्षित सूचनाएं भी सही-सही फीड करनी होंगी, ताकि वास्तविक लाभार्थी को ही आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके.

ताजा खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/