अल्मोड़ा::आखिर आ ही गई रानीधारा एटीएम के लिए नई मशीन, प्रयासरत रहे अधिवक्ता कवीन्द्र ने जताया संतोष

अल्मोड़ा:: नागरिकों के लंबे इंतजार और अथक प्रयासों के बाद रानीधारा एटीएम के लिए नई मशीन आ गई है।बैंक प्रबंधन के आश्वासन अनुसार जल्द ही…

अल्मोड़ा:: नागरिकों के लंबे इंतजार और अथक प्रयासों के बाद रानीधारा एटीएम के लिए नई मशीन आ गई है।
बैंक प्रबंधन के आश्वासन अनुसार जल्द ही इसे इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
एडवोकेट कवीन्द्र पन्त स्वयं इसके लिए काफी प्रयासरत रहे। विगत सप्ताह एडवोकेट कवीन्द्र पन्त के स्टेट बैंक अल्मोड़ा के उच्चधिकारियों को ज्ञापन देने के पश्चात आज रानीधारा में नई एटीएम मशीन आ गई है।
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक की रानीधारा स्थित एटीएम मशीन लंबे समय से खराब चल रही थी जिसे बदलने के लिए एडवोकेट कवीन्द्र पन्त लंबे समय से भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को ज्ञापन देकर मांग कर रहे थे उन्होंने इससे पहले भी दिसंबर 2023 व फिर दिसंबर 2024 में पत्र देकर इस खराब एटीएम मशीन के स्थान पर नई एटीएम मशीन लगाने की मांग की थी जिस पर बैंक प्रबंधन ने उन्हें आश्वस्त किया था।
इंतजार और निरंतर प्रयासों के बाद बीते सप्ताह एसबीआई बैंक प्रबंधन सक्रिय हुआ और बैंक प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसी दिन उन्हे दूरभाष से व पत्र भेजकर अवगत कराया गया कि होली से पहले नई एटीएम मशीन लगा जी जाएगी जिसके पश्चात आज नई एटीएम मशीन रानीधारा एटीएम में मंगवा ली गई है,लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यहां मशीन इंस्टॉल हो जाएगी।
(फोटो अधिवक्ता कवीन्द्र पंत ने उपलब्ध कराई है)

Leave a Reply