नेशनल सब जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे अदिति, शिवम व प्रणव

अदिति एकल में तथा शिवम व प्रणव की जोड़ी युगल का फाइनल खेलेंगी स्पोर्ट्स डेस्क:- बैंगलुरु में आयोजित नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड…

अदिति एकल में तथा शिवम व प्रणव की जोड़ी युगल का फाइनल खेलेंगी

स्पोर्ट्स डेस्क:- बैंगलुरु में आयोजित नेशनल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है| प्रतियोगिता में अदिति एकल में जबकि शिवम व प्रणव की जोड़ी युगल स्पर्द्धा के,फाइनल में पहुंच गई है|
यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 17 बालिकाओं के एकल में उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने सेमी फ़ाइनल में गुजरात की तसनिम मीर को 17-21,21-12 व 21-15 से हराकर फ़ाइनल में स्थान बनाया|
अंडर 15 के बालकों के युगल में उत्तराखंड के शिवम् व प्रणव की जोड़ी ने तमिलनाडु के हरी बैरथि व प्रेम कुमार की जोड़ी को 21-13 व 21-11 से आसानी से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई
अंडर 15 बालिकाओं के युगल में उत्तराखंड की अन्या चौहान ने हरियाणा की अनुपमॉ के साथ खेलते हुए महाराष्ट्र व दिल्ली की जोड़ी से 21-13,17-21 व 18-21से हार का सामना करना पड़ा अन्या चौहान की जोड़ी को कांस्य पदक मिलेगा
फ़ाइनल मुक़ाबले कल खेले जाएँगे
उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं|