UGC Guideline 2020 -सितंबर आखिर तक होगी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षायें

final year exams will conduct till 30 September UGC विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने शिक्षण संस्थानों की परीक्षाओं और नए एकेडमिक सत्र को लेकर नई…

uru biology

final year exams will conduct till 30 September UGC

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने शिक्षण संस्थानों की परीक्षाओं और नए एकेडमिक सत्र को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

सोमवार सायं जारी सूचना के अनुसार देश के सभी विश्वविद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं में स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं सितंबर 2020 आखिर तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं संस्थान अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से करा सकते हैं।

uru advt

मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विश्वविद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं और छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सभी गाइडलाइनका पालन करना अनिवार्य होगा।

kitm add 1

यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइन देखें

ugc

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw