Itoula’s team won the final of JPL cricket competition
अल्मोड़ा, 13 नवंबर 2020- हवालबाग के भगतोला (जोल) में खेली गई JPL 2020 क्रिकेट (cricket) प्रतियोगिता का फाइनल मैच में इटौला की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर ट्राँफी पर कब्जा कर लिया|
Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच
प्रतियोगिता का फाइनल मैच इटौला एकादश और पाखुडा एकादश के बीच खेला गया इसमें 15 ओवरों में इटौला की टीम ने 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए| जबाब में पाखुड़ा की पूरी टीम 9 ओवर में 97 रन बना आँल आउट हो गई|
जीत में इटौला के कप्तान पप्पू भोजक ने सराहनीय भुमिका निभाई मुख्य अतिथि के रूप मे बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता केवल मुस्यूनी, विक्की भाकुनी, नब्बू भोजक, गुड्डू भोजक, रोहित भोजक हेमंत भोजक आदि लोग मौजूद रहे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos