टास जीतकर सर्वप्रथम कफडखान ने 15 ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य सल्ला की टीम के सम्मुख रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुये सल्ला की टीम 15 ओवरों में मात्र 85 रन ही बना पायी. फलस्वरूप कफडखान की टीम विजयी रही. इस प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज धीरज भोज,बेस्ट बॉलर मोहित,बेस्ट विकेट कीपर अभिषेक घोष,बेस्ट कामैन्ट्री मैन मनीष,स्कोलर राहुल आर्या,एम्पायर त्रिवेन्द्र देवडी,सूरज कुमार,नीरज आर्या व मुकेश टम्टा रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी को याद करते हुये श्रद्वासुमन अर्पित किये तथा अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमें बाबा साहब के बताये गये मार्ग पर चलने की आवष्यकता है तथा जिस प्रकार उन्होंने समाज में फैल रही बुराइयों विशेषकर नशे की लत को अपने से दूर करने का आह्वान किया उसी मुहिम को आगे बढाने के लिये आज युवा पीढ़ी आगे आए. उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये आवश्यक है कि नशे से दूर रहें.
उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. प्रतियोगिता में चार वर्ष के बालक श्री गौरव द्वारा उत्कृष्ठ कामैंट्र करने के फलस्वरूप मुख्य अतिथि /विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया. क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष नीरज आर्या,उपाध्यक्ष मुकेष टम्टा,सचिव दिगम्बर प्रसाद,उप सचिव कृष्णा द्वारा उक्त प्रतियोगिता आयोजित कर सराहनीय कार्य किया जिससे खेल प्रेमी उत्साहित हुए. विषिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला के अतिरिक्त सल्ला के ग्राम प्रधान बलवन्त टम्टा ,ललित कुमार ,हेम चन्द्र जोषी,ह्दयेष तिवारी,प्रकाष मेहता सहित सैकडों दर्षक मौजूद रहे. प्रतियोगिता का संचालन दीपक मेहता द्वारा किया गया.