दिगालीचौड़ प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गुरेली विजय

  नकुल पंत लोहाघाट।विकासखंड लोहाघाट के दिगालीचौड़ में चल रही दिगालीचौड़ प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में गुरेली इलेवन ने पुल्ला इलेवन को हराकर…

IMG 20190114 WA0012

 

नकुल पंत

लोहाघाट।विकासखंड लोहाघाट के दिगालीचौड़ में चल रही दिगालीचौड़ प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में गुरेली इलेवन ने पुल्ला इलेवन को हराकर जीत दर्ज की। गुरेली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।पुल्ला इलेवन की टीम ने 92 रन बनाए,जहां गुरेली इलेवन ने तीन विकेट से मैच जीत लिया।जिसमे पुल्ला टीम के कप्तान निर्मल भंडारी की 69 रनों की पारी व्यर्थ गयी। रविवार को हुवे इस फाइनल मुकाबले में मुख्यअतिथि जिलापंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी तथा ट्रैक सूट प्रदान कर दोनों टीमों को बधाई दी।बीडीसी सदस्य संजय पांडेय तथा शिक्षक शिवराज सिंह द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर बधाई दी।युवा मनोज तिवारी तथा शाहिल सिंह के सहयोग से चलाई जा रही इस प्रतियोगिता को सम्पन्न किया गया। मैच में कॉमेंट्री रोहित सामंत अम्पायर आन सिंह तथा निर्मल सिंह रहे।फाइनल के रोमांचकारी मुकाबले में मुकेश सिंह,पूरन वर्मा,मदन अधिकारी,उमेद रावत,मोनू बिष्ट,श्रवण सिंह आदि उपस्थित रहे।