अल्मोड़ा:03अप्रैल— अल्मोड़ा जिला भी कोरोना से निपटने की चुनौतियों (fight against corona)के बीच लगातार प्रयासों में जुटा है। इस बीच अल्मोड़ा में भी लगातार जिलाप्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपने प्रयास कर रहा है।
संक्रमण की संभावना को कम करने के उद्देश्य से जांच सैपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा से तीन नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
अल्मोड़ा जिले से अब तक कुल 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं,जिनमें से 10 सैंपलों की रिर्पोट आई है जबकि कल भेजे गए दो और आज भेजे गए तीन सहित कुल 5 सैंपलों की रिर्पोट आनी बाकी है।
इधर जिला प्रशासन की टीम गांवों तक लोगों में जागरुकता और सावधानियों की अपील कर रही है। साथ ही बीमार लोगों पर भी निगाह रखी जा रही है। जरूरत महसूस होते ही इनकी जांच भी कराई जा रही है।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन से अब तक अल्मोड़ा से कुल 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें 10 जांच रिर्पोट्स निगेटिव आई है। यह अल्मोड़ा जैसे दुर्गम और पहाड़ी जिले के लिए राहत की खबर है।