fight against corona- almora me ab cebal 9 active case, aj 16 huye discharge
कोरोना वायरस — अल्मोड़ा में 9 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव, संख्या पहुंची 2647
अल्मोड़ा- कोरोना से लड़ाई(fight against corona) लड़ रहे अल्मोड़ा जनपद से बड़ी राहत की खबर आई है.अब अल्मोड़ा में केवल 9 एक्टिव केस रह गए हैं.
आज यानि रविवार को कुल 16 लोगों को मानकों के अनुरूप ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया.स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालो की संख्या अब जनपद में 63 हो गयी है.
जिनमें बेस चिकित्सालय स्थित कोरोना अस्पताल 3, कोरोना केयर सेन्टर राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण संस्थान पातालदेवी से 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये सभी 16 लोगों ने 10 दिन का उपचार का समय पूर्ण कर लिया और सभी स्वस्थ हैं.
अल्मोड़ा ब्रेकिंग — कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से दो की मौत
सभी को 7 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा. जनपद में अब स्वस्थ लोगों की संख्या 63 हो गयी है ओर एक्टिव केस 9 रह गए हैं.हालांकि एक संक्रमित की मौत हो चुकी है उनमें कोरोना की पुष्टि मौत के बाद हुई जांच में हुई थी.