पांचवी की छात्रा ने बताई हेड मास्टर की करतूत, रोते हुए बोली सर ने कहा,” कपड़े उतारो फिर दो आंटी..”

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक स्कूल में पांचवी क्लास की छात्रा से हेडमास्टर में रेप करने की कोशिश की। वह रेप करने में कामयाब भी…

Fifth grader student told about the misdeeds of the head master, crying she said, "Sir said, "Take off your clothes, then give me aunty..."

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एक स्कूल में पांचवी क्लास की छात्रा से हेडमास्टर में रेप करने की कोशिश की। वह रेप करने में कामयाब भी हो जाता लेकिन उसके बाद छात्र जोर-जोर से चिल्लाने लगी। अभी बच्ची की आवाज सुनकर वहां दो महिलाएं आ गई। उन्हें देखकर हेड मास्टर भाग गया। जैसे ही बच्ची ने आपबीती अपने घर वालों को बताई यह बात पूरे गांव में फैल गई।

हेड मास्टर फिलहाल फरार है। उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश जारी है। यह मामला रघुनाथपुर दोनों बार पर्दानशी के प्राइमरी स्कूल की है। आरोपी हेड मास्टर का नाम मोहम्मद मजहर जीशान है। बताया जा रहा है की बच्ची स्कूल में पढ़ने गई थी। वह छात्रा से हेड मास्टर ने स्कूल के अंदर रेप करने की कोशिश की। बच्ची का कहना है कि वह स्कूल में खेल रही थी।

इसी दौरान सर ने उसे क्लास में बुलाया और खिड़की बंद करने को कहा,मैंने जैसे ही खिड़की बंद की, उन्होंने गेट बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए। मैं चिल्लाई तो कुछ महिलाएं आईं। इसके बाद वो भाग गए।

बच्ची की मां का कहना है कि वह सर के दर से किसी को भी कुछ नहीं बता रही थी और 2 दिन से काफी परेशान थी। पूछने पर उसने सारी बातें बताई। स्थानीय लोगों ने स्कूल में बैठक बुलाई फिर आरोपी हेड मास्टर को बुलाया गया लेकिन वह सामने नहीं आया। इसके बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए और स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बच्ची के ‎परिजनों ने फिर थाने में जाकर मजहर जिशान के विरुद्ध‎ FIR दर्ज कराई। सकरा थाना प्रभारी ने बताया- पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।