गांवों में बुखार(fever) के बढ़ते मामलों पर हो सामुहिक जांच, 18+ वैक्सीनेशन के लिए बने सेंटर- जिला पंचायत सदस्य ने उठाई मांग

गांवों में बुखार(fever) के बढ़ते मामलों पर हो सामुहिक जांच, 18+ वैक्सीनेशन के लिए बने सेंटर- जिला पंचायत सदस्य ने उठाई मांग

Screenshot 2021 0517 213534

भैसियाछाना ब्लाँक‌ के सल्ला भाटकोट जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी ने गांवो में फैल रहे बुखार (fever)के मामलों पर त्वरित प्रयास करने की मांग की है।

अल्मोड़ा, 17 मई 2021- भैसियाछाना ब्लाँक‌ के सल्ला भाटकोट जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी ने गांवो में फैल रहे बुखार (fever)के मामलों पर त्वरित प्रयास करने की मांग की है।

Ranikhet- सड़क हादसे (Road accident)में बाइक सवार की मौत

उन्होंने कहा कि भैसियाछाना विकास खंड के कई गांवों में बुखार (fever)के मामले सामने आ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में डर है वहीं ऐसे गांवों में जांच की त्वरित व्यवस्था की जरूरत है।

Corona Update- अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर इतने नये मामले, पढ़े पूरी खबर

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही जांच बढ़ाने की भी जरूरत है।

उन्होंने भैसियाछाना ब्लाँक में 18+ वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सेंटर बनाने की भी मांग करते हुए कहा कि ब्लाँक के युवाओं को इससे लाभ मिलेगा । कहा कि ब्लाँक में अन्य वय वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य तो चल रहा है पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए ब्लाँक में कोई वैक्सीनेशन सेंटर नहीं बनाया गया है।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें