Festive season – Food Safety and Drug Administration came into action
अल्मोड़ा, 30 अक्टूबर 2020- दीपावली पर्व (Festive season) को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग भी हरकत में आ गया है।
राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा (MP Pradeep Tamta) का आरोप- सरकारी खर्चे पर अपना नागरिक अभिनंदन करा रहे हैं मुख्यमंत्री
विभाग की टीम ने मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए बाजारों में चैकिंग अभियान चलाया। साथ ही दो खाद्य तेल, दो बेकरी बिस्कुट और एक खुले दूध के नमूने जांच को लिए। विभाग की टीम ने खुली मिठाई में एक्सपाइरी डेट डालने के निर्देश भी व्यापारियों को दिए।
अनलाँकडाउन की नई एसओपी (New SOP) जारी, 1 फरवरी से होगी लागू
इस दौरान विभागीय टीम ने अल्मोड़ा नगर के अलावा बाड़ेछीना, पनुवानौला, गरुड़ाबाज, चलनीछीना बाजार में 24 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। टीम ने व्यापारियों को मिलावटी सामग्री नही बेचने की हिदायत दी। (Festive season) इसके साथ ही व्यापारियों से उच्च गुणवत्ता युक्त मिठाई बेचने और पहले से पैक गिफ्ट पैकिटों में डेट चेक करने के भी निर्देश दिए। अभिहित अधिकारी एएस रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने सभी से नियमों का पालन करने को कहा|