मोहान में मादा हथिनी की मौत,विभाग में हड़कंप

रामनगर । अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज में एक मादा हथिनी की मौत होने से वन-विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही वन-विभाग…


रामनगर । अल्मोड़ा वन प्रभाग की मोहान रेंज में एक मादा हथिनी की मौत होने से वन-विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही वन-विभाग के अधिकारी मौके के लिये रवाना हो गये हैं। अधिकारी हाथी की इस मौत को प्रथमदृष्टया स्वभाविक मौत बता रहें हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुये अल्मोड़ा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया कि मोहान रेंज में वन चौकी के पीछे करीब पचपन वर्षीय एक मादा हथिनी तीन-चार दिन पूर्व आकर वहीं बैठ गई थी। मौके पर मौजूद वनकर्मियो के अनुसार हथिनी तीन दिन से उसी स्थान पर बैठी थी, जिस पर वनकर्मियों को हथिनी पर नजर रखने के निर्देश दिये गये थे। तीन दिन से बैठी इस हथिनी की आज कोई हरकत न देखकर वनकर्मियो ने मौके पर जाकर देखा तो हथिनी की मौत हो चुकी थी। डीएफओ ने बताया कि हथिनी की मौत की सूचना मिलने पर वह अल्मोड़ा से घटनास्थल के लिये रवाना हो चुके हैं। बुजुर्ग हथिनी के शव के पोस्टमार्टम के लिये पश्चिमी वृत्त के पशु चिकित्सको की टीम मौके की ओर रवाना हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद हथिनी की मौत के कारणों की सघन जांच के लिये उसका बिसरा हायर सेन्टर के लिये भेजा जायेगा।