कोरोनावायरस के नये वेरिएंट omicron को लेकर पूरी दुनिया में सतर्कता बरती जा रही है। भारत में हालांकि omicron का कोई मामला नही आया लेकिन केंद्र ने सभी राज्यों को इसे लेकर सतर्क रहने को कहा हैं।
omicron को देखते हुए सिक्किम में विदेशी नागरिकों की एंट्री बंद कर दी गयी है। विदेशी
नागरिकों को 15 दिसंबर तक सिक्किम एंट्री नहीं दी जाएगी 15 दिसंबर तक सिक्किम आने वाले विदेशी नागरिकों के इनर लाइन परमिट/आरएपी/पीएपी पास को रद्द किया गया है। अब विदेश से आने वाले लोग 15 दिसंबर तक सिक्किम नही जा सकेंगे।