उलोवा के वरिष्ट नेता एडवोकेट जगत रौतेला के पिता मोहन सिंह रौतेला का निधन

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी के वरिष्ट नेता व टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट जगत रौतेला के पिता मोहन सिंह रौतेला का कल रात्री निधन…

IMG 20221128 WA0005 1

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी के वरिष्ट नेता व टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट जगत रौतेला के पिता मोहन सिंह रौतेला का कल रात्री निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। उनका अन्तिम संस्कार आज सोमवार को बागेश्वर के सरयू के तट पर कर दिया गया।

उनके निधन पर उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी के वरिष्ट उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे दिवंगत आत्मा को श्रद्धान्जली दी गई। इस दुख की घड़ी में शोक व्यक्त करने वालों मे जगबहादुर थापा के साथ ही पूरन चन्द्र तिवारी, दयाकृष्ण काण्ड़पाल, अजय मित्र सिंह बिष्ट , अजय मेहता, हारिस मुहम्मद हरीश मेहता आदि शामिल रहे।