पिता ने अपने ही बेटे की कर दी हत्या, घर में खोदी कब्र

उत्तराखंड से पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर एक पिता (प्रेम शंकर) ने अपने बेटे (विवेक)…

Father killed his own son, dug a grave in the house

उत्तराखंड से पिता पुत्र के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर एक पिता (प्रेम शंकर) ने अपने बेटे (विवेक) की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया।

जिसकी लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से वह घर में ही कब्र तैयार कर रहा था कि पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी से सामने आया है। जहां पर एक पिता ने अपने बेटे पर लोहे की रॉड से हमला किया, इस हमले में उसकी मौत हो गई। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आरोपी पिता ने पहले बेटे को मारा इसके बाद घर में ही गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की तैयारी कर रहा था। गड्डा खोदने की आवाज जब पड़ोस में रहने वाली मृतक की चाची को सुनाई पड़ी, तो वह पिता के पास आई। सारा माजरा समझते हुए उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

आरोपी प्रेम शंकर शव को दफनाने के लिए जब गड्डा खोद रहा था तब लड़के की चाची आशा देवी घर में आई और पूछा कि क्या कर रहे हो तो पिता ने चिल्लाकर कहा, मैंने अपने बेटे को मार दिया, तूझे क्या मतलब। आशा देवी जल्दी से घर से बाहर आई और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की है।

बाजपुर के सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पिता ने बेटे की हत्या कर दी है मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्यवाही की जा रही है।