नदी में डूब रहे बेटे को बचाने के लिए पिता ने लगा दी छलांग,दोनो की हुई मौत

एक दुखद घटनाक्रम में अपने बेटे को नदी में डूबते हुए देखकर उसके पिता ने नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन…

Sub Inspector's body found hanging from tree

एक दुखद घटनाक्रम में अपने बेटे को नदी में डूबते हुए देखकर उसके पिता ने नदी में छलांग लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन ना तो बेटा बच सका और नही पिता। दोनो की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है।


मामला आजमगढ़ जिले के देवारा खास राजा गांव का है। यहां झगरहवा में पुरवा का रहने वाला 12 वर्षीय किशन गुरूवार को दोपहर में घाघरा नदी के पास शौच करते हुए पानी को छू रहा था कि अचानक नदी में गिर पड़ा और डूबने लगा। अपने बेटे को नदी में डूबते देखकर उसके पिता 35 वर्षीय सुनील भी नदी में कूद गए।


इधर पिता और बेटे को सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डूब रहे पुत्र को बचाने के दौरान पिता ने नदी में छलांग लगाई थी। ना वो पुत्र को बचा सके न खुद को ही बचा सके। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा गांव के झगरहवा का पुरवा निवासी किशन (12) पुत्र सुनील गुरुवार दोपहर घाघरा नदी किनारे शौच के लिए गया था। पानी लेने के दौरान वह नदी में गिर गया और डूबने लगा। पास में मौजूद पिता सुनील (35) बेटे को बचाने के प्रयास में नदी में कूद पड़ा और वह भी डूबने लगा।


दोनो को डूबता हुआ देखकर लोग वहां नदी के पास पहुंचे तब तक दोनो गहरी पानी में डूब चुके थे। पिता और पुत्र के डूबने की सूचना पर ग्रामीण वहां पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में दोनो की तलाश शुरू की। बाद में लोगों की मदद से पुलिस टीम ने दोनों को को नदी से बरामद कर लिया।पुलिस दोनों को डॉक्टर के पास ले गई,जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने​ पिता और पुत्र दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। सुनील के दो पुत्रों थे,इसमें से एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। पिता और पुत्र की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।