पिता रसोई पर और मां बाथरूम पर… तभी घर पर खेल रही मासूम को खींच ले गए आवरा कुत्ते, मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक निर्माण स्थल पर खेल रही 2 वर्षीय मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने…

n6192890321719300782664ef09e10fbf8d961c2e0a2869f1414c92f8bc8834cc544639cedd7613e89a8372

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक निर्माण स्थल पर खेल रही 2 वर्षीय मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, वही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।कोतवाली थाने के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि यह घटना मंगरूल रोड पर सोमवार रात को घटी।

उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता संजय उस निर्माण स्थल पर सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है।सोमवार की रात संजय खाना बना रहा था और उसकी पत्नी सपना नहा रही थी, तभी उनकी दो साल की बेटी रानी खेलते-खेलते बाहर चली गई। इस दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 100-150 मीटर दूर ले गए। इस दौरान बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।

मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता पहुंचे और कुत्तों को किसी तरह भगाया। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी बच्ची को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि कुत्तों के काटने के कारण बच्ची की छाती एवं कमर पर गहरे घाव बने हुए थे जिसके चलते उसकी मौत हो है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इससे पहले फरवरी माह में बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी कुत्तों के अटैक से एक दो वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई थी।