ससुर ने बहू ,भाई और पिता पर लगाया ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ठगने का आरोप, मामला दर्ज

ससुर ने बहू, भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का…

Father-in-law accused daughter-in-law, brother and father of blackmailing and defrauding him of lakhs of rupees, case registered

ससुर ने बहू, भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 47 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बहू, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने बहू, उसके भाई और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि बहू और उसके भाई द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 47 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। वही अब वह करोड़ों रुपए की मांग रहें है। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे योगेश का विवाह गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी युवती से 26 जून 2023 को हुआ था। शादी के बाद ही बहू का व्यवहार बदल गया और वह अपने पति एवं परिवार के अन्य लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने लगी और आए दिन घर में लड़ाई झगडे करने लगी।

जिसके बाद बेटा उसे लेकर अलग रहने लगा। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान बहू और उसके भाई ससुर से करोड़ों रुपए की मांग करने लगे और ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। जब वह डरा नहीं तो दोनों भाई बहन छेड़छाड़ और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे। जिसके डर से उसने 15 नवम्बर 2023 को उनके खाते में 17 लाख 50 हजार रुपए डाल दिए। वहीं आरोप है कि रुपए देने के बाद बहू और उसके भाई का लालच और बढ़ गया।

जिसके बाद वह दोनों और अधिक रकम की डिमांड करने लगे। बाद में उसके द्वारा दोनों को 5 लाख दो बार और 10 लाख एक बार दिए गए। जिसके बाद भी वह दोनों उसे डराने लगे। पीड़ित का आरोप है कि 12 मार्च 2024 को बहू का भाई उसके घर मॉडल कॉलोनी पहुंचा और पैसों की डिमांड करने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने उसे 10 लाख रुपए दिए। आरोप है कि इस दौरान बहू के भाई ने कहा कि उन्होंने बहन की शादी पैसे ऐंठने के लिए की है। पीड़िता ने बताया कि इस सब में उनके पिता का भी हाथ है। आरोपी अभी भी उनसे पैसों की मांग करने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।