एक दिल दहला देने और चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। पाकिस्तान के थारुशाह शहर में एक व्यक्ति ने अपनी 15 दिन की बेटी को जिंदा दफना दिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिता की पहचान तैयब के रूप में की गई है। बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के चलते उसने अपनी नवजात बेटी को जिंदा दफना दिया क्योंकि वह बेटी की चिकित्सा देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ हो गया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि तैयब ने नवजात को दफनाने से पहले एक बोरे में रखा था।
तैयब के खिलाफ एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया है जिसे पुलिस के सामने अपना अपराध भी स्वीकार किया है। अधिकारियों का कहना है की अदालत के आदेश के बाद फोरेंसिक जांच के लिए बच्चों की कब्र को खोदा जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रियाएं शामिल की जाएगी।