हाइटेंशन तार टूटने से बाइक सवार पिता बेटी और भतीजी जिंदा जले

मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर लापरवाही…

Father, Daughter, and Niece Burn Alive After High-Tension Wire Falls

मोटरसाइकिल सवार सहित दो बच्चियों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। जिसके बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर लापरवाही का आरोप लगा है। राहगीरों और ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश के एम्स थाना क्षेत्र के विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी शिवराज निषाद (24) अपनी 9 वर्षीय भतीजी और दो वर्षीय पुत्री को बाइक पर बिठाकर सोनबरसा बाजार से घर जा रहा था।पुलिया के पास अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूट गया। बाइक सवार तीनों लोग उसकी चपेट में आ गए। तीनों की जलकर मौत हो गई देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शव को भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को ले जाने नहीं दिया। गोरखपुर में हुए इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से बात कर उन्हें मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने इस हादसे में मारे गये शख्स और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति की।

पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतकों की पहचान विशुनपुर खुर्द टोला धनहा निवासी 24 वर्षीय शिवराज निषाद, उनकी दो साल की बेटी और 9 साल की भतीजी के रूप में हुई। रविवार की शाम को यह तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।सोनबरसा स्थित नहर के पास से गुजरते समय अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर इनके ऊपर गिर गया। इसमें तीनों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ।