उत्तराखंड में पिता और पुत्र डूबे एक साथ, परिजनों में मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला

शिवपुरी से आगे गूलर के पास गंगा में पिता और पुत्र की डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद एसडीआरएफ अपना सर्च ऑपरेशन चला…

Screenshot 20240503 061009 Chrome

शिवपुरी से आगे गूलर के पास गंगा में पिता और पुत्र की डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद एसडीआरएफ अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है। दिनांक 2 मई 2024 को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शिवपुरी से आगे गूलर के पास दो लोग गंगा नदी में डूब गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही SI हेमंत डुंगरियाल हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति संजय थापा जिनकी उम्र 52 वर्ष बताई जा रही है और आर्मी से रिटायर थे अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे रास्ते में माला कुंठी पुल के पास नदी में नहाते समय संजय थापा का पुत्र आशीष थापा जिसकी उम्र 23 साल है अचानक नदी में तेज बहाव की चपेट में आ गया और वह बहने लगा।

उसे बचाने के लिए पिता संजय थापा ने भी पानी में छलांग लगा दी जिसके बाद दोनों नदी में डूब गए उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।