Congress leaders sit on fast overnight against standards of nursing recruitment process
अल्मोड़ा, 06 जनवरी 2020- स्टाफ नर्स भर्ती प्रक्रिया (nursing recruitment process)में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये मानकों के विरोध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, युंका प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे रात भर उपवास पर बैठे रहे।
दोनो नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता भी रात भर बैठे रहे, बुधवार की सुबह पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने जूस पिलाकर उनका उपवास तोड़ा।
जोशी के साथ कड़ाके की ठण्ड में रातभर कांंग्रेसजन और यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ता भी बैठे रहे।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट में नर्सिग भर्ती (nursing recruitment process)के मानकों में बदलाव किया जाने संबंधी निर्देशों के बाद राष्ट्रीय सचिव जोशी ने बुधवार की सुबह 9 बजे अपना उपवास समाप्त किया।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल एवं पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने उन्हें जूस पिलाकर उनका उपवास तुड़वाया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव जोशी ने कहा कि पहले तो उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए नौकरियां नहीं निकल रहीं हैं और जब रोजगार के दरवाजे खुल भी रहे हैं तो उनके मानक ऐसे हैं कि बेरोजगार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग भर्ती (nursing recruitment process)के अटपटे मानकों के विरोध में कांंग्रेसजनों ने लगातार ज्ञापन दिये तथा अल्मोड़ा में कांंग्रेसजन उपवास पर बैठे।यदि आगामी कैबिनेट में मुख्यमंत्री के कथनानुसार नर्सिंग भर्ती में अटपटे नियमों को समाप्त कर दिया जाता है तो यह कांंग्रेस की जीत के साथ साथ ही उत्तराखंड के युवाओं की भी जीत होगी।
इस मौके पर जागेश्वर के विधायक कुंजवाल ने भी सरकार पर रोजगार को लेकर उदासीन और हर बार रौल बैक करने का आरोप सरकार पर लगाया।
Haldwani के स्थानीय व्यापारियों ने शनिबाजार को पुनः खोलने की मांग की
इधर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,उपनेता प्रतिपक्ष करन मेहरा,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी आदि ने भी उनको समर्थन देते हुए उनके साथ बैठे।उक्त उपवास कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,पारितोष जोशी,भूपेन्द्र भोज,दीपसिंह डांगी,निर्मल रावत,रंजीत दास,कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख कोटाबाग कुलदीप तड़ियाल,नीरज तिवारी, वरूण प्रताप सिंह,अरविन्द रौतेला,जितेन्द्र अधिकारी,यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय,राहुल अधिकारी, पुनीत प्रभात,जगदीश पाण्डे,हर्ष सिंह,शरद साह,अम्बीराम, जीवन अधिकारी, संजू सिंह,कमलेश देव,बाल विक्रम सिंह रावत,दीपेश काण्डपाल,राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डेय,धीरेन्द्र गैलाकोटी,ललित सतवाल,हिमांशु रावत,कृष्णा नेगी,महेश आर्या,प्रदीप बिष्ट, संगम पाण्डे,महेश काण्डपाल, अमर बिष्ट, सुरेश तिवारी, आशीष कुमार,संजीव कर्मयाल, नवल बिष्ट, विक्रम नेगी,नवीन कोहली,गोपाल माहरा,मनोज पाण्डेय,पूनम आर्या,संजय किरौला,हरीश रावत,विपुल कार्की,सुमित कुमार,मोहन सिंह देवली,जीवन सिंह भण्डारी, नरेन्द्र अधिकारी,मनोज पाठक,अमित बिष्ट आदि उपस्थित थे।
ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें