नैनीताल- फसल बीमा को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा आदेश आया है| किसानों को लेकर खण्डपीठ ने राज्य में सभी फसलों को मिलेगा बीमी का लाभ देने को कहा है| कोर्ट ने कहा कि सभी किसानों को बीमा करना अनिवार्य होगा इसके लिए ऋण लेना भी अनिर्वाय नहीं होगा| मालूम हो कि राज्य सरकार ने फसल बीमा में तीन फसलों को कवर किया था जिसमेआलू,टमाटर व अदरक की फसल को बीमा के दायरे में रखा था |लेकिन बीमा लेन के लिये सरकार ने बैंक से ऋण लेना अनिवार्य किया था|