फसल बीमा योजना के लक्ष्य पूर्ति पर हुआ विचार,कृषकों को आँन लाइन भी दी जाएगी जानकारी

अल्मोड़ा:- विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लक्ष्यों पर चर्चा की गई| मुख्य विकास अधिकारी…

IMG 20181129 WA0000

IMG 20181129 WA0000

अल्मोड़ा:- विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लक्ष्यों पर चर्चा की गई|
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खरीब -2018 में जनपद को आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रबी 2018-19 में प्राप्त होने वाले लक्ष्यों के प्रति समस्त कर्मचारियों को भी शत-प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया व राजस्व विभाग एवं बैंकों द्वारा आपेक्षित सहयोग न दिए जाने की दशा में सूचित करने हेतु भी निर्देशित किया गया ताकि उन्हें सक्षम स्तर से निर्देश प्रेषित किए जा सकें, साथ ही उनके द्वारा विभिन्न बैंकों से आए हुए प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु जारी ऑनलाइन पोर्टल पर कृषकों की संबंधित सूचना अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कृषि अधिकारी,अल्मोड़ा प्रियंका सिंह द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद अल्मोड़ा में गेहूं फसल हेतु प्रति नाली बीमित राशि 950.10 रुपया है, जिसमें कृषकों द्वारा प्रति नाली देय प्रीमियम राशि 14.25 रुपया होगी, साथ ही कर्मचारियों को किसानों की फसलों का बीमा करने में होने वाली कठिनाइयों / समस्याओं के बारे में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया, जिसका उनके द्वारा संबंधित कर्मचारी/ अधिकारी को समाधान भी बताए गए।
मनीष गोयल, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी विस्तार से दी गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रथम पुरस्कार भैरव दत्त नैनवाल, द्वितीय पुरस्कार- रौदास कुमार, तृतीय पुरस्कार बेचन प्रसाद एवं जनपद स्तर पर – भारती सिंह को सफल संचालन हेतु व “मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना” अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खंड – हवालबाग, तकुला, लमगड़ा, चौखुटिया के अधिकारियों / कर्मचारियों को व जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में कृषि “प्रदर्शनी/ स्टॉल” लगाए जाने हेतु विकास खंड- हवालबाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को एवं “मोबाइल एग्रीक्लिनिक” कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने पर केएन कांडपाल को सम्मानित किया गया । बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी, अल्मोड़ा हितपाल सिंह, ललित सेमवाल -लीड बैंक,अल्मोड़ा, मनोज कुमार शर्मा- नाबार्ड, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी- बाड़ेछीना, रानीखेत, भिकियासेण, विकास खंड प्रभारी (कृषि), न्याय पंचायत प्रभारी (कृषि), बी0टी0एम0 (आतमा) , मास्टर ट्रेनर (जैविक) एवं प्रगतिशील कृषक रूप सिंह बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।

IMG 20181129 WA0001