हरिद्वार में किसान यूनियन ने लगाया आरोप, कहा कंपनी बना रही है नकली शहद

भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक ने हरिद्वार में शहद बनाने वाली कंपनी पर उत्तराखंड के किसानों के उत्पीड़न और नकली शहद बनाने के गंभीर आरोप…

भारतीय किसान यूनियन क्रांति अराजनीतिक ने हरिद्वार में शहद बनाने वाली कंपनी पर उत्तराखंड के किसानों के उत्पीड़न और नकली शहद बनाने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

इस मामले में कार्यवाही की मांग की जा रही है और जिला अधिकारी को इस बारे में सूचना दी गई है।


यूनियन का कहना है कि कंपनी सिरप से नकली शहद बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यूनियन के पदाधिकारी का कहना है कि पिछले तीन दिनों से भी शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन पुलिस ने कंपनी से मिलकर उन्हें जबरन यहां से हटा दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने रात में कंपनी से नकली माल निकलवा दिया और किसानो की ओर से लगाए गए सभी तालों को भी तोड़ दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी हरिद्वार जिले में लगी हुई है।यहां की सड़क, पानी सब कुछ इस्तेमाल कर रही है, लेकिन उत्तराखंड के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।


अगर कंपनी किसानों से शहद नहीं खरीदेगी तो वह उसे उत्तराखंड से बाहर निकाल देंगे। इस मौके पर फखरे आलम खान, विनोद प्रजापति, तौफीक अहमद, कूका सिंह राजपूत, राजू त्यागी, बबलू प्रधान, कार्तिक सैनी, नीरज सैनी, अनिल चौधरी, कदम सिंह, हिमांशु चौधरी, सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply